दिलीप मिश्रा/लखीमपुर खीरी: यूपी के खीरी जिले के सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीएमओ नशे में धुत होकर पत्रकारों से अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं. आप देख सकते हैं कि वीडियो में सीएमओ पत्रकार के मोबाइल पर हाथ मारकर उसे गिरा देते हैं. इसके बाद उनके कर्मचारी व पुलिसकर्मी लड़खड़ाते सीएमओ को सहारा देकर गाड़ी तक ले जाते हैं. यह वीडियो बुधवार की रात का है. बता दें जिला अस्पताल की कमियों को लेकर अरुणेंद्र त्रिपाठी पहले भी सवाल उठते रहे हैं.