मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कुमार विश्वास रमण रेती में लोट लगाई. मान्यता है कि यमुना नदी किनारे ये वही जगह है, जहां श्रीकृष्ण बचपन में रेत पर लेटते थे. लोट लगाते समय जेब से मोबाइल गिर गया. कुमार विश्वास का ये वीडियो वायरल खूब हो रहा है. कुमार विश्वास भी राम और कृष्ण अनन्य भक्त हैं