why February Have 28 and 29 Days Only: क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि फरवरी का महीना 28 या 29 दिन का क्यों होता है? क्या आपके दिमाग में ये सवाल आया कि साल के पहले और आखिरी महीने के बजाए साल के दूसरे महीने में ही क्यों दिन घटाए गए और क्यों लीप इयर में इसी महीने में ही एक दिन जोड़ा जाता हैं. कलेंडर के पूरे इतिहास के साथ फरवरी के दिनों को कम करने और बढ़ाने से आपकी जुड़ी सारी क्वेरीज की जानकारी जानक्वेरी के आज के इस अंक में आपको मिलेगी.