Kedarnath Temple Doors Closed: भाईदूज के दिन आज केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए सुबह 8:30 बजे बंद कर दिये गये. विशेष पूजा-अर्चना के बाद चल विग्रह डोली शीतकालीन प्रवास के लिए रवाना हुई. इस मौके पर सैकड़ों भक्त बाबा के जयकारे लगाते हुए दिखाई दिये. बाबा की चल उत्सव विग्रह डोली धाम से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करते हुए रात्रि प्रवास के लिए पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी और बाबा 17 नवंबर को ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो जाएंगे.