Kaushambi Congress Party Workers Clash: कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में शुरू ही भारत जोड़ो यात्रा अजय राय के नेतृत्व में सोमवार को कौशांबी के भरवारी नगर पालिका पहुंची. इसी दौरान कांग्रेस के ही दो गुटों में लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें कई लोगों को चोट आई. मारपीट होते देख भगदड़ मच गई. यात्रा में शामिल होने आए नेताओं ने दोनों गुटों को समझाने की कोशिश की. कांग्रेस नेता अजय राय के पहुंचने पर दोनों गुटों के लोगों को शांत कराया गया. वहीं इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई.