How to Break Fast without Moon Sighting on Karwachauth : करवा चौथ के व्रत में चांद देखकर व्रत खोला जाता है लेकिन इस बार पिछले कुछ दिनों से बदली छाई है और मौसम बेईमान बना हुआ है ऐसे में अगर करवा चौथ के दिन मौसम लुकाछिपी खेले तो आशंका है कि कई इलाकों में बादलों की वजह से चंद्रमा दिखाई नहीं देगा. ऐसे में महिलाएं चांद कैसे दिखेंगी, कैसे व्रत खोलेंगी, क्या है नियम.... इन सभी सवालों के जवाब बताते हैं हम आपको इस वीडियो में