कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में पूरा गांव आवारा कुत्तों से ख़ौफ़ज़दा है. कुत्तों ने गांव में बने भेड़ों के बाड़े पर धावा बोल दिया. भेड़ पालने वाले किसान ने घटना की जानकारी ज़िला प्रशासन को दी. ज़िला प्रशासन की तरफ से आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने का कोई पुख्ता जवाब नही मिला. पीड़ित चरवाहा इतनी सारी भेड़ों की मौत के बाद सदमे में है.ये पूरा मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली के जुगराजपुर गांव का है. यहां के रहने वाले संदीप, भेड़ पालने का व्यापार करते हैं. संदीप के बाड़े में घुसकर आवारा कुत्तों ने 55 भेड़ों को मार दिया है और करीब एक दर्जन भेड़ों को घायल कर दिया है. भेड़ पालने वाला संदीप ने बताया कि करीब रात में बाड़े में करीब 53 से 55 भेड़ें थी. रात को किसी कारणवश कोई मौजूद नहीं था. रात में करीब आठ से दस आवारा कुत्तों ने भेड़ों के बाड़े पर हमला बोल दिया. सुबह आकर बाड़े में देखा तो कुत्ते भेड़ों को नोंच रहे थे. कुत्तों ने भेड़ों को चीर-फाड़ कर रख दिया. संदीप ने कहा कि इन आवारा कुत्तों के आतंक से पूरा गांव खौफ में है.