Kanpur Viral Video: कानपुर के काकादेव इलाके के नवीन नगर में शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां कूड़ाघर के पास एक गाय के मुंह में दिवाली का बम फटने से उसका जबड़ा उड़ गया. गाय को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और गाय को इस हालत में पहुंचाने वालों के खिलाफ जांच की जा रही है.