Kanpur Garments Marcket Fire News: उत्तर प्रदेश के कानुपर में भीषण आग हादसा हो गयाय. यहां बासमंडी स्थित होजरी मार्केट में आग लग गई. देखते ही देखते आग मार्केट के चार टावरों की सैकड़ों दुकानों में फैल गई. जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. करीब 40 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.