Kannauj Video: कन्नौज जिले के बद्दापूर्वा गांव में प्रधान परिवार के खौफ से ग्रामीण परेशान हैं. हाल ही में एक घटना में गांव के चार लोगों के साथ मारपीट और धमकियों का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रधान के परिवार ने सड़क पर गड्ढों की शिकायत करने पर ग्रामीणों से मारपीट की. इस घटना में दो लोग घायल हो गए, प्रधान के भतीजे रमाकांत राजपूत पर आरोप है कि मारपीट के बाद उन्होंने छत से तमंचा दिखाकर ग्रामीणों को डराने का प्रयास किया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें रमाकांत को तमंचा लहराते हुए देखा जा सकता है.