Kannauj/Prabham Shrivastav: कन्नौज में सदर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित जेवा टोल प्लाजा पर टोल कर्मी को कुचलने की कोशिश का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार वाला टोल बचाने के चक्कर में तेजी से कार मोड़ते हुए एक टोल कर्मी को रौंदकर भाग जाता है. कार वाले की यह करतूत मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हादसे में टोल कर्मी का पैर बुरी तरह से कुचल गया.