Krishna Janmashtami 2022: हर साल भाद्रपद यानी भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5250वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. लेकिन रक्षाबंधन के जैसे जन्माष्टमी की तारिख में भी मतभेद होने लगा है. कुछ ज्योतिषाचार्यों का मत है कि जन्माष्टमी का पर्व 18 अगस्त को मनाया जाएगा, जबकि कुछ का कहना है कि जन्माष्टमी का पर्व अष्टमी तिथि के आठवें मुहूर्त में मनाया जाता है जो कि 19 अगस्त को रहेगा. दो तारीखों के बीच हो रहे इस संशय का सामाधान करते हैं और तिथीअनुसार जानते है कि किसी दिन क्या करना आपके लिए श्रेष्ठ होगा....