Shree Koteshwar Shiv Mandir:सहारनपुर के गोटेश्वर महादेव मंदिर के प्राचीन कुएं की खुदाई के दौरान शिव परिवार और भगवान हनुमान की मूर्तियां निकलनी की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन की टीम ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत के बाद फिलहाल खुदाई बंद करा दी है. उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को इस मामले में संस्तुति भेजने का आश्वासन दिया. बताया जाता है कि गोटेश्वर महादेव मंदिर मराठा का है. लगभग 3500 वर्ष पुराना यह मंदिर पीछे 33 वर्षों से बंद था.