Salman Khan News: सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर लॉरेंस बिश्नोई के नाम की बुकिंग लेकर एक ओला कैब ड्राइवर के पहुंचने के मामले गाजियाबाद के 20 वर्षीय रोहित त्यागी को हिरासत में लिया गया है. बीबीए के छात्र रोहित त्यागी ने बताया है कि उसने मजाक-मजाक में लॉरेंस बिश्नोई के पिकअप की बुकिंग ओला कैब पर कर दी थी. रोहित त्यागी बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और कवि नगर थाना क्षेत्र के केशव कुंज गोविंदपुरम इलाके में रहता है.