Banaras Ki Holi 2024: रंगभरी एकादशी को लेकर काशी में उत्साह का माहौल देखने को मिला. बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना कर ले जाते हैं. इस दौरान काशीवासी बाबा विश्वनाथ के साथ होली खेलते हुए बाबा की रजत प्रतिमा ले जाते हुए दिखाई दिये. वाराणसी के टेडी नीम स्थित पूर्व महंत के आवास से रजत प्रतिमा निकलती है जो कि काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाती है. इस दौरान पूरे रास्ते पर बाबा विश्वनाथ माता गौरा के साथ होलीयाना रंग में देखने को मिलते हैं. भक्तों का उत्साह अपने चरम पर रहता है. भक्त एक-दूसरे पर अबीर गुलाल फेंकते हुए होली के माहौल में रंगे नजर आते हैं.