80 साल की उम्र में लोगों को आपने डॉक्टरों के चक्कर लगाते, सुबह-शाम पार्क में योगा करते तो देखा होगा लेकिन एथलीट की तरह गंगा के पुल से छलांग लगाते शायद ही देखा हो. हरिद्वार की हरकी पैड़ी पुल से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 80 साल की दादी गोताखोर की तरह पुल से गंगा में छलांग लगाती दिखाई दे रही हैं. दादी ने जब पुल की रेलिंग पर चढ़ कर कई फूट ऊंचे पुल से गंगा में छलांग लगाई तो यह देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर एथलीट दादी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. Zee Media आपसे अपील करता है कि ऐसा ना करें क्योंकि इसमें जान जाने का खतरा है.