Hardoi Trending News: हरदोई में कस्बा शाहाबाद निवासी अलीशेर ने अपने बहनोई इमाम बक्श पर नाक काटने का आरोप लगाया है. अलीशेर ने बताया है कि बच्चों को लेकर के उसका अपने बहनोई से विवाद हो गया जिसके बाद बहनोई इमाम बक्स ने उसके साथ मारपीट की और अपने ही दांतों से उसकी नाक काट ली. नाक काटने से वह लहूलुहान हो गया. घायल तुरंत शाहाबाद कोतवाली पहुंचा और पुलिस को सारी बात बताई, जिसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. सीओ शाहाबाद हेमंत उपध्य्याय ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.