Judge Dog Missing in Bareilly: बरेली में हरदोई के सिविल जज का पालतू कुत्ता गायब होने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जज विशाल दीक्षित की पत्नी ने पूजा दीक्षित ने पड़ोसी डंपी अहमद पर कुत्ता गायब करने, बेटियों के साथ अभद्रता और जज को जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. जज की पत्नी की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में पड़ोसी डंपी अहमद और दर्जन भर से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.