Happy Father's Day 2022: जून महीने के तीसरे रविवार को पूरे दुनिया में फादर्स डे यानी कि पितृ दिवस मनाया जाता है. इस बार ये दिन 19 जून को मनाया जाएगा. अब ये फादर्स डे पर क्या किया जाता है ये बात तो हर किसी को पता है लेकिन इसकी शुरुआत कब से हुई थी या ये कह ले कि पहली बार इस दिन को कब और क्यों मनाया गया था, ये बात ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे. कथा कॉर्नर के आज के इस अंक में हम आपको उस दिन की कहानी बताएंगे जब से इस दिन यानी की फादर्स डे मनाने कि शुरुआत हुई थी...