Gurugram murder Live Video: गुरुग्राम में दिल्ली की साक्षी जैसा मर्डर हुआ है, जिसका वीडियो देख दिल दहल उठा. हरियाणा के गुरुग्राम में लड़की को चाकुओं से गोदा गया. मां बेटी के साथ में काम के बाद घर जा रही थी, तभी युवक ने रास्ते में रोक कर युवती को चाकू से गोदा. गुरुग्राम के मुल्लाहेड़ा की घटना सीसीटीवी में कैद. नेहा नाम को युवती की चाकुओं से गोद कर हत्या.