महाराजगंज जनपद के निचलौल रेंज के जंगलों से सटे बहने वाली नारायणी नदी के टेलफॉल तट पर रविवार की शाम भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया इस दौरान आरती गायन के साथ शंख, घंटी की ध्वनि और मां गंगा की आरती व नदी की धारा तक फैले जलते दीपकों की लौ से उत्पन्न अद्भुत छटा देख श्रद्धालु भक्ति भाव से भर गए,आरती की गूंज से टेलफॉल तट गुंजायमान हो उठा,देखिए मन को खुश कर देने वाला वीडियो..