Atal Awasiya Vidyalaya: यहां देखिए कैसा है अटल आवासीय विद्यालय, जिसका PM Modi करेंगे वर्चुअली उद्घाटन
Atal Awasiya Vidyalaya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रमिकों के बच्चों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. यूपी के 18 मंडलों में श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो गए हैं. पीएम मोदी इनका उद्घाटन वर्चुअल प्रोग्राम के जरिए करेंगे. यहां पर कक्षा 6 से 12 तक बच्चों को रहने-खाने. कापी, किताब ड्रेस सारी व्यवस्थाएं निशुल्क रहेगी. उद्घाटन के बाद अटल विद्यालयों में औपचारिक तरीके से पठन-पाठन प्रारंभ हो जाएगा. विद्यालय में नामंकित 80 बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है. उद्घाटन के बाद प्रथम सत्र के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा.