बीते दिनों सोशल मीडिया पर उड़ने वाले कछुओं का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिखने वाले जीव सोने के कछुए जैसे दिख रहे थे. वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे, लेकिन जब इसकी पड़ताल हुई तो सच्चाई सामने आई कि आखिरी उड़ने वाले कछुए क्या हैं. दरअसल आपको बता दें कि ये कछुए हैं ही नहीं बल्कि ये एक प्रकार के कीड़े हैं जो देखने में सोने के कछुए जैसे लगते हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि सोने के कछुए जैसे दिखने वाले कीड़ों का असली कछुआ की प्रजाति से कोई लेना देना नहीं है. यह बस केवल उनकी तरह दिखते ही हैं. इन कीड़ों का नाम है चेरीडोटेला सेक्सपंकद्देता जो एक शाकाहारी कीड़ा है और यह घास और पत्तिया खाता है. वैसे यह सुनहरे जीव आमतौर पर उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं. वहां के पौधों पर ये आपको चलते दिख भी जाएंगे. यह पौधों की पत्तियां खाकर जिंदा रहते हैं.