जरा इस वीडियो को गौर से देखिए यह तस्वीरें हैं योगी सरकार में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के गृह जनपद अलीगढ़ की. प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में एक शिक्षिका आराम से चटाई बिछाकर जमीन पर सो रही हैं और बच्चे सेवा में पंखे से हवा कर रहे हैं. स्कूली ड्रेस में मैडम के ऊपर हवा कर रहे बच्चों की यह वीडियो किसी जागरूक शख्स ने बनाई और सोशल मीडिया में डाल दी.