बाराबंकी जिले में इन दिनों सरयू और घाघरा नदी के तांडव से लोगों में खौफ का माहौल है. लगातार हो रही बारिश, नेपाल से छोड़े जा रहे पानी से कभी घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ जा रहा है। तो कभी जलस्तर कम होने से नदी की जबरदस्त कटान शुरू हो जाती है. घाघरा के इसी कटान में लगभग डेढ़ दर्जन मकान नदी में समा चुके हैं. नदी का पानी खेती योग्य जमीन और घरों को काटता हुआ गांवों की ओर बढ़ रहा है. जिससे अभी कई और मकान कटान के मुहाने पर हैं. इससे यहां के लोगों में हड़कंप मचने के साथ ही पलायन और तेज हो गया है. इधर सिरौली गौसपुर के गोबरहा, नव्वनपुरवा, मांझारायपुर, परसावल, भैरवकोल, इटहुवा, तेलवारी गांवों में पानी भरा होने के कारण सभी गांव वाले सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे है, लेकिन प्रशासन की ओर से नावों की व्यवस्था न होने से लोगों के लिए दिक्कतें काफी है