Ganpati Idols Immerson Video: पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार शुक्रवार को गणपति की मूर्ति के विसर्जन के बाद संपन्न हुआ, लेकिन इसके बाद मुंबई के समुद्र तट पर जो तस्वीर देखी गई वह आपको हैरान कर देगी. यहां भगवान गणपति की टूटी हुई मूर्तियों को बीएमसी के कर्मचारी इकट्ठा करते दिखे. ऐसे में सवाल उठता है कि केवल एक दिन पहले तक जो गणपति घरों में पूजे जा रहे थे जिनके आगे शीश नवाए जा रहे थे जिनकी सुबह शाम आरती की जा रही थी, वह इस तरह से खंडित अवस्था में समुद्र तट पर यहां वहां पड़े हुए थे.