Ganga Dussehra Gangotri Dham: उत्तरकाशी के विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में आज गंगा दशहरा के पावन पर्व पर हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. आज सुबह से गंगोत्री धाम में भारी संख्या में स्थानीय देव डोलियां और श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मान्यता है कि गंगा दशहरा पर्व जो श्रद्धालु सच्चे मन से मां गंगा में स्नान करता उसके जन्म जन्मन्तर के पाप मिट जाते हैं. राजा भगीरथ की कठोर तपस्या के बाद आज के ही दिन मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से धरती पर अवतरित हुई थीं. वहीं गंगोत्री में आरती स्थल घाट पर राजा भगीरथ की डोली के साथ मां भगवती गंगे की पूजा अर्चना हवन किया गया, जिसमें स्थानीय देव डोली और हजारों की संख्या में गंगा भक्त मौजूद रहे.