हिंदू धर्म में हर माह की कुछ विशेष तिथियां किसी ना किसी देवी, देवता को समर्पित होती हैं. और क्योंकि अभी भाद्रपद का महीना चल रहा है तो अब बारी है गणेश चतुर्थी की. कुछ वर्षों पहले तक केवल महाराष्ट्र मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी का त्योहार अब देश के अन्य हिस्सों में भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी को भाद्रपद की विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. आइए जानते हैं साल 2022 में गणेश स्थापना, गणेश विसर्जन की तारीख और शुभ मुहूर्त क्या है. पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि इस वर्ष 30 अगस्त को यानी आज मंगलवार दोपहर 3:33 पर प्रारंभ हो रही है और 31 अगस्त बुधवार को दोपहरm 3:23 पर इसका समापन हो रहा है. ऐसे में उदया तिथि के आधार पर गणेश चतुर्थी व्रत 31 अगस्त को रखा जाएगा. 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी की पूजा का समय दिन में 11:05 से दोपहर 1:38 तक है. इस दिन रवि योग सुबह 5:58 से लेकर देर रात 12:12 तक है. यह योग मांगलिक कार्यों के लिए शुभ होता है. 31 अगस्त को गणपति स्थापना के 10वें दिन यानी 9 सितंबर को भगवान गणेश अपने धाम को लौट जायेंगे. इसी दिन लोग 'गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ' के जयकारों के साथ गणेश विसर्जन करेंगे.