Elvish yadav snake crime: नोएडा में हुई रेव पार्टी और उसमें खतरनाक जानलेवा सांपों के जहर की तस्करी के मामले में अब वन विभाग जांच करेगी. इस मामले में वन विभाग की टीम एल्विश यादव (Elvish Yadav) से भी पूछताछ कर सकती है. आपको बता दें कि रेप पार्टी में पकड़े गए सांपों को मेडिकल के लिए भेजा गया था. जांच के बाद रिपोर्ट में आया कि कोबरा प्रजाति के 5 सांपों का विष निकला गया था. बता दें कि सांप का विष निकालना पशु क्रूरता अधिनियम में आता है. इस मामले मे 7 साल की सजा का प्रावधान है.