Lakhimpur Kheri Fire Accident: लखीमपुर खीरी के खीरी थाना इलाके में रुद्रपुर गांव में बीती रात झोपड़ीनुमा छप्पर में आग लग जाने से आसपास की पांच झोपड़ियां जलकर राख हो गई. इन्हीं झोपड़ियां में सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए, जिनमें से 10 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिवार के अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक अन्य शख्स की मौत हो गई. हालत गंभीर होने के चलते एक शख्स को लखनऊ रेफर कर दिया गया. सूचना पर डीएम एसपी ऑफिस जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराई.