FIR Against Vinod Kambli: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार सुर्खियों में हैं. मुबंई पुलिस में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ये FIR किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट ने दर्ज कराई है. आरोप है कि विनोद कांबली ने शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ बदतमीजी की और उन्हें फ्राइंगपैन फेंक कर मारा. मामला दर्ज करने के बाद बांद्रा पुलिस विनोद कांबली के घर पूछताछ के लिए पहुंची.