Farrukhabad Goon beat Youtuber Video: फर्रुखाबाद में दबंगों ने यूट्यूबर और उसके साथियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. दबंगों ने दिनदहाड़े यूट्यूबर और उसके साथियो को लाठी-डंडों और बेल्टों से मारना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है. इसके बाद पीड़ित का मेडिकर परीक्षण कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. यह पूरी घटना रखा तिराहे की है.