Bijnor Viral Video: बिजनौर जिले मे 9 शुगर मिले है जिसमे से अधिकतर शुगर मिलो ने गन्ने का बकाया भुगतान कर दिया वही बजाज ग्रुप की बिलाई शुगर मिल ने पिछले पेराई सत्र का 150 करोड़ से अधिक का गन्ने का भुगतान बकाया है किसान लगातार बिलाई शुगर मिल से बकाया भुगतान मांग रहे लेकिन पिछले साल का भुगतान नहीं होने से नाराज आज राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन बीएम गुट के किसान कार्यकर्ताओ ने आज हलदौर इलाके के सुल्तानपुर आबाद गांव मे बिलाई मिल द्वारा लगाए गन्ना क्रय केंद्र को ट्रेक्टर से उखाड़ दिया और किसानो की मांग है कि ज़ब तक बकाया भुगतान किसानो को नहीं मिलेगा तब तक किसान मिल के क्रय केन्द्रो को उखाड़ते रहेंगे और बिलाई मिल को गन्ना भी नहीं देंगे