Kasganj Viral Video: कासगंज में किन्नरो की गुटबाज़ी का खामियाजा किन्नर के एक गुट के रसोइए को भोगना पड़ा. अपने गुट में शामिल होने का रसोइए पर दवाब बना रहे एक गुट के किन्नरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे गुट के रसोइए के साथ न केवल लूटपाट की बल्कि उसका सिर मुंडवाकर उसके ऊपर जबरन पेशाब करते हुए पेशाब पिलाया. किन्नरों की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने 3 किन्नरों समेत 5 को गिरफ्तार कर लिया है.