Academy Awards 2023 Update: ऑस्कर अवार्ड 2023 का इस बार भारत में भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है क्योंकि इसमें RRR फिल्म के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) को Best Original Category में रखा गया है. खास बात यह है कि अवार्ड फंक्शन में इस गाने पर जूनियर एनटीआर और राम चरण नहीं बल्कि हॉलीवुड हसीनी परफॉर्म करेगी. इस वीडियो में आपको बताते हैं कौन हैं ये खूबसूरत विदेशी अभिनेत्री.