Dino Morea and Badshaha Dance Video: मशहूर रैपर बादशाह को आपने वीडियो सॉन्ग एल्बम में अक्सर थोड़ा बहुत ही डांस करते हुए देखा होगा, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक लेडिज सॉन्ग पर अपने शानदार डांस स्टेप्स दिखाए. वहीं इस गाने पर डिनो मोरिया ने भी डांस किया. डिनो और बादशाह के ये डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं.