Shamita Shetty Birthday: बॉलीवुड शरारा गर्ल यानी शमिता शेटी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही है. जहर, मोहब्बतें और वजह जैसी कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी शमिता आज भी बॉलीवुड में कोई मुकाम हासिल नहीं कर सकी हैं. हां लेकिन अपने अफेयर्स के लिए वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब तक पांच-छह स्टार्स का दिल उन पर आ चुका है. लेकिन रिश्तों में गर्माहट ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी. इस वीडियो में आपको बताते हैं उनके किस-किस स्टार के साथ कैसे अफेयर्स रहे.