Keshav Prasad Maurya on Election Results 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे में चार में से तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत से बीजेपी में जश्न का माहौल है. इस जीत पर ज़ी मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रमोद कृष्णम के ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा कि सनातन का विरोध करना कांग्रेस को भारी पड़ गया. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं.