Sita Haran In luxury Car in Barabanki: बदलते समय के साथ-साथ अब रामलीला में भी आधुनिकता दिखने लगी है. रामलीला में आधुनिक तकनीक और आधुनिक साजो सामान खूब दिखता है. कहीं हनुमान क्रेन की मदद से उड़ते हुए संजीवनी बूटी लाते हैं, तो कहीं कुछ और ही शानदार नजारा दिखा देता है. बाराबंकी का नजारा भी कुछ ऐसा ही था. यहां रावण लग्जरी कार में आया और पुष्पक विमान की जगह सीता को लग्जरी कार में हर कर ले गया. बाराबंकी की यह अनोखी रामलीला का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.