Joshimath Traffic Jam Video: उत्तर भारत के साथ उत्तराखंड में भी मानसून दस्तक दे चुका है. कई इलाकों में इतनी बारिश हो रही है कि भूस्खलन से सड़कें और हाईवे बंद हो गए हैं. चमोली जिले के जोशीमठ में तो सड़क मार्ग भूस्खलन की वजह से अवरुद्ध होने की वजह से सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. करीब दो हजार वाहन की लंबी कतार लगी है. जानकारी के मुताबिक जाम खुलने में दो-तीन दिन का भी समय लग सकता है. BRO सड़क पर गिरे बड़े-बड़े पत्थरों में ड्रिल कर रहा है ताकि विस्फोट कर उन्हें वहां से हटाना आसान हो सके.