Aligarh Video Viral: अलीगढ़ में नशेड़ी युवक का फिल्मी एक्शन देख आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, नशे में धुत एक युवक ने जमकर हुड़दंग मचाया. मालगोदाम चौराहे के पास बने ट्रैफिक बूथ की छत पर चढ़कर हंगामा मचाया. इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस बूथ की छत से नशेड़ी युवक चलती ट्रक में कूद गया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. छलांग लगाने के बाद युवक ट्रक में आराम से अंदर बैठ भी गया. इस पूरे फिल्मी सीन का वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने बना लिया.