Don'ts on Dhanteras 2023: इस साल दीपोत्सव यानी दिवाली के पर्व की शुरुआत 10 नवंबर से हो रही है. पहले दिन धनतेरस है और फिर नरक चतुर्दशी और फिर 12 नवंबर को दीपावली है. धनतेरस के पावन अवसर पर भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन नई चीजों की खरीदारी करना शुभ होता है. लेकिन कुछ लोग ज्ञान और सही जानकारी के अभाव में कुछ भी खरीद लेदे हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि धनतेरस के दिन ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं जिन्हें खरीदने से शुभ नहीं बल्कि अशुभ फल मिलता है.