Bhojpuri Dance Viral Video: भोजपुरी सिने (Bhojpuri Cinema) जगत के खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अंतरा सिंह (Antra Singh) के गाने इतने प्रसिद्ध हैं कि कई गाने रिलीज होने के कई महीनों क्या सालों बाद भी वो लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं. इस वीडियो में देखिये नीले घाघरे में लड़की ने ऐसे लटके-झटके दिखाए कि देखने वालों की निगाहें लड़की के बदन से हटने का नाम नहीं ले रही हैं.