बागपत में एक युवक ने तेज रफ्तार ट्रेन को हाथ दिखाकर रोक दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक दौड़ती हुई ट्रेन के आगे हाथ जोड़कर खडा है.युवक को देखकर चालक ने ट्रेन को रोक दी. ये वीडिओ खेकड़ा क्षेत्र में दिल्ली- शामली रेलमार्ग का बताया जा रहा है जहां रेलवे फाटक को क्रॉस करने के दौरान ट्रेक में युवक की बाइक फंस गई थी और इसके बाद युवक ने हाथ उठाकर हाथ जोड़ता हुआ रेलवे लाइन पर ट्रेन रोकने की फरियाद कर रहा था.