Congress Protest in Adani Row: दिल्ली में अडानी विवाद को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन में बड़ा ही मजेदार नजारा दिखाई दिया. प्रदर्शन में एक शख्स गले में नोटों की माला पहन दूल्हा बनकर पहुंचा था. प्रदर्शनकारियों ने उसे हाथों पर उठा लिया और बैरिकेडिंग के दूसरे तरफ धक्का देने लगे दूसरी तरफ से सुरक्षाकर्मियों ने भी उसे धक्का देना शुरू कर दिया. इस तरह वह शख्स काफी देर तक बैरिकेडिंग के दोनों तरफ झूले की तरह लोगों के हाथों में झूलता रहा.