Delhi Murder CCTV: दिल्ली के वेलकम इलाके में रूह कंपाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक युवक ने दूसरे के गले पर गले पर चाकू से 60 बार वार किया. लेकिन उस क्रूर शख्स का जी न भरा और मर्डर के बाद वहीं डांस करने लगा. दिल्ली के वेलकम इलाके में युवक की हत्या की इस घटना का आरोपी और मृतक दोनों नाबालिग बताए जाते हैं.बताया जाता है कि आरोपी ने बिरयानी के लिए 350 रुपये मांगे थे, न मिलने पर चाकू से गोद डाला.