Delhi Boy Murder Video: राजधानी दिल्ली से एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया. वीडियो में एक युवक बड़ी ही बेरहमी से दूसरे युवक पर चाकू से वार करता दिख रहा है. घायल युवक का चाकुओं से वार के कारण हर ओर बस खून ही खून नजर आ रहा है. आरोपी की ये करतूत वहां खड़े किसी शख्स ने वीडियो में कैद कर ली. घटनास्थल के ठीक सामने पुलिस थाना है लेकिन आरोपी बेखौफ होकर मृतक को मारता रहा. वहीं घायल हालत में युवक को अस्पताल में ले जाया गया जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया. देखिए वीडियो.