Dehradun Video/राम अनुज: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं बाइक पर सवार दूसरे युवक की हालत गंभीर है. यह घटना राजधानी देहरादून के रायपुर चौक के पास की बताई जा रही है. यह पूरी घटना वहां एक जगह लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद यह अब वायरल हो रही है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस द्वारा ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.