Amethi Corruption News: ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का बुरा हाल रहता है और अगर जैसे तैसे सड़क आदि का निर्माण होने भी लगता है तो सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. बीते कुछ सप्ताह में ललितपुर, सीतापुर में घटिया सड़क निर्माण के वीडियो वायरल होने के बाद अब अमेठी से भी ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. यहां भी ताजा बनी डांबर की सड़क हाथों से ही ऐसे उखड़ी रही है जैसे सड़क का डांबर पापड़ हो.