Telangana Viral Video: सोने, हीरों और ड्रग्स की तस्करी के लिए लोग क्या-क्या तरीके नहीं अपनाते लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कोई अपने गुप्तांग (rectum) में 685.7 ग्राम सोना छुपाकर ला सकता है. लेकिन यह हकीकत है. तेलंगाना में कस्टम अधिकारियों ने मस्कट से आए एक भारतीय के मलाशय से 42,78 हजार रुपये का सोना बरामद किया है. देखिये कैसे शख्स ने प्लास्टिक छोटे-छोटे पैकेट बनाकर लिक्विड सोने को अपने मलाशय में छिपाया हुआ था.